'' घर-घर अग्रसेन - हर घर अग्रसेन "​

अग्रवाल समाज का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का लक्ष्य लेकर गठित राष्ट्रीय संस्था अग्रवंश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल वैश्य समाज को पिछले 8 वर्षों से संगठित करने एवं उसे सामाजिक एवं राजनैतिक रुप से सुदृढ़ बनाने में योगदान दे रही मार्सिक पत्रिका वैश्य आभा के संयुक्त तत्ताधान में महाराजा अग्रसेन जयंती पर्व 2024 के उपलक्ष्य में 2/ सितंबर 2024 से दिल्‍ली में निवासरत अग्रवाल समाज को एकसूत्र में पिरोने एवं सांगठनिंक एकता का परिचय देने के उद्देश्य से आरंभ की गई मुहिम " हर घर अग्रसेन - घर-घर अग्रसेन " के अंतर्गत अग्रध्वज वितरण की एक भावनात्मक मुहिम आरंभ की गई एवं सोशल मीडिया पर इस मुहिम के विंडियोज वायरल होने से इस मुहिम ने दिल्‍ली की परिधि को लांघ राजस्थान के पाली, राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिला श्री गंगानगर के कस्बे पदमपुर सहित छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा के कुछ जिलों में अग्रवाल समाज की सेवा में संलग्न संस्थाओं को भी अग्रध्वज वितरण के लिए प्रेरित करने का कार्य किया। इन संस्थाओं के आग्रह पर उनके द्वारा वांछित स्थानों पर अग्रध्वज दिल्‍ली से भिंजवाये गये और यहाँ भी इन संस्थाओं के माध्यम से अग्रबंधुओं के निंवासस्थानों एवं प्रतिष्ठानों पर अग्रध्वज वितरित किए गए।

'' सम्मान अपनों का 2.0 ''​

वैश्यआभा पत्रिका के अति सम्मानित गरीमा गोयल ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी उपस्थिति के संरक्षक मण्डल के सदस्यों की माध्यम से आयोजन की गरिमा एवं शोभा को बढ़ाया। इस अवसर पर बड़ी सपरिवार उपप्थिति से कार्यक्रम बेहद संख्या में आमंत्रित मेहमानों के साथ-साथ वैश्य आभा पत्रिका के आधार स्तम्भ सफल रहा और आरंभ से समापन तक पत्रिका के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक, प्रेरणास्त्रोत, मुख्य संरक्षक, प्रोफेशनल सेल के सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का भरपूर मुख्य संरक्षक, संरक्षक एवं महिला संरक्षक मण्डल की सम्मानित सदस्यों ने आनंद उठाया अपनी स्नेहिल उपस्थिति के माध्यम से कार्यक्रम को शोभायमान किया।